Home जालंधर Jalandhar: टांडा फाटक के बीचों बीच खराब हुई ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, डेढ़ घंटे बाधित रही रेलवे लाइन

Jalandhar: टांडा फाटक के बीचों बीच खराब हुई ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, डेढ़ घंटे बाधित रही रेलवे लाइन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: शहर के टांडा फाटक पर आज सुबह उस समय अफरा- तफरी मच गई जब वहां से गुजर रही ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली बीच ट्रैक के खराब हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जब ट्रैक्टर-ट्राली टांडा फाटक से गुजर रही थी तब अचानक ट्राली का एक्सल टूट गया और वह फाटक के ठीक बीचों-बीच खड़ी हो गई, जिससे करीब डेढ़ घंटे तक रेलवे लाइन को बंद करना पड़ा। घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है।

वहीं मौके की स्थिति को देखते हुए फाटक पर तैनात गेट मैन ने तुरंत रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया। जिसके बाद सुरक्षा कारणों से रेलवे लाइन को बंद कर दिया गया। जिसकी वजह से करीब डेढ़ घंटे तक उस रुट पर ट्रेनों की अवाजाही प्रभावित रही।

बताया जा रह है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर-ट्राली मोगा से चलकर जालंधर होते हुए पठानकोट चौक की ओर जा रही थी। लेकिन टांडा फाटक से गुजरते हुए हादसे का शिकार हो गई। गनीमत रही कि घटना के वक़्त कोई ट्रेन नहीं आ रही थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के काफी लोगों ने ड्राइवर की मदद कर ट्रैक्टर-ट्राली को वहां से खिसकाने की कोशिश लेकिन ईंटों की वजह से ट्रॉली बहुत भारी थी और अपनी जगह से हिल न सकी।

वहीं रेलवे और स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर लेबर बुलाकर ट्राली से ईंटें नीचे उतरवाने की कोशिश की गई, ताकि वजन कम करके ट्राली को हटाया जा सके। हालांकि ट्राली चालक ने क्रेन मंगवाकर उसकी मदद से ट्राली को रेलवे ट्रैक से हटाकर साइड में किया, जिसके बाद रेलवे लाइन को चालू किया गया।


 

 

 

 

You may also like

Leave a Comment