Home राज्य कोहरा बना काल, मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर टकराईं 8 बसें, 3 कारें, 13 की जलकर मौत

कोहरा बना काल, मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर टकराईं 8 बसें, 3 कारें, 13 की जलकर मौत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

मथुरा: यूपी के मथुरा में बीती रात यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने की वजह से 8 बसों और 3 कारों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर होने की वजह से बसों में अचानक आग लग गई है। हादसे में 13 लोगों की जलकर मौत हो गई है। बताया यह भी जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि मृतकों का आंकड़ा अभी भी बढ़ सकता है।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 66 लोग घायल हो गए हैं। हालांकि एक चश्मदीद ने बताया कि 20 एम्बुलेंस से 150 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त एक्सप्रेस-वे पर घना कोहरा था। इस दौरान घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने के कारण अचानक एक बस ने रफ्तार धीमी की। इसके चलते कई वाहन एक-दूसरे से टकराते गए। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि टक्कर के बाद ऐसा लगा कि मानो बम फटा हो। हादसे के बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई। लोग जैसे-तैसे खुद को बचाने के लिए बसों के शीशे तोड़कर बाहर कूद रहे थे।

हादसे के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और SDRF की टीमों ने 6 घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। वहीं धुंद छंटने के बाद मलबा हटाने का कार्य तेजी से करवाया गया और हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। हादसा इतना भयानक था कि कई यात्रियों के शव शत-विषत हालत में इधर-उधर बिखरे पड़े मिले।

वहीं हादसे पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुःख प्रकट किया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।

You may also like

Leave a Comment