Friday, October 10, 2025
Home jammu and kashmir उधमपुर में सुरक्षाबलों-आतंकियों में मुठभेड़, 1 जवान शहीद, तलाशी अभियान जारी

उधमपुर में सुरक्षाबलों-आतंकियों में मुठभेड़, 1 जवान शहीद, तलाशी अभियान जारी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

उधमपुर: जम्मू-कश्मीर से आतंकियों और सेना में मुठभेड़ की ख़बरें सामने आती ही रहती हैं। ताजा मामला शुक्रवार का सामने आया है जब उधमपुर में एक बार फिर सेना और पुलिस की संयुक्त टीम की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में घायल एक जवान आज शनिवार की सुबह वीरगति को प्राप्त हो गया है। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम उधमपुर के डूडू-बसंतगढ़ क्षेत्र और डोडा के भद्रवाह में सेओज धार वन सीमा पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकवादियों के साथ संयुक्त टीम की मुठभेड़ भी हुई। मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

वहीं उन्होंने बताया कि घटना के बाद मुठभेड़ वाली जगह के आसपास के इलाके में रात में कड़ी घेराबंदी की गई थी। इसके बाद शनिवार की इलाके में सुबह संयुक्त तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि वन क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि ड्रोन और खोजी कुत्तों से लैस अतिरिक्त बल उधमपुर और डोडा दोनों तरफ से भेजे गए हैं और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक व्यापक तलाश अभियान जारी था।

You may also like

Leave a Comment