

दोआबा न्यूजलाइन (जालंधर / क्राइम )

JALANDHAR : बीती रात जालंधर के भार्गो कैंप इलाके में नशे के कारण एक और युबक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति परिवार में अकेला कमाने वाला था ,वह ऑटो चलाता था ,परिवार में दो बहनें जिनकी शादी हो चुकी है ,मां और पत्नी थी।पिता की मौत हो चुकी है। मृतक युबक की 4 साल पहले शादी हुई थी। 2 साल का 1 बेटा है और पत्नी 7 महीने की प्रेग्नेंट है।
परिवार के अनुसार अमित (मृतक युबक का नाम ) सुबह दो दोस्तों को मिलने की बात कहकर घर से निकला था। थोड़ी ही देर बाद उसकी तबीयत खराब होने की खबर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे , लेकिन अमित की मौत हो चुकी थी। यह देखकर परिवार वालों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया। परिवार ने अमित की मौत का आरोप उसके दोस्तों आरोप लगाया।


घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मौत की असली बजह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

परिवार का आरोप है कि अमित की मौत चिट्टे के कारण हुई है। उसको चिट्टे की ओवरडोज़ दी गई है। अमित को चिट्टे की लत्त थी। उसका इलाज चल रहा था। परिवार का आरोप है कि इलाके में नशा तस्करों के खिलाफ कोई सख्त कार्रबाई नहीं की जा रही है। उन्होंने मांग की है कि इलाके में नशा तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रबाई की जाए ,ताकि भविष्य में किसी और परिवार को यह दुख ना सहना पड़े।
मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बेशक सरकार नशे के खात्मे का दावा कर रही है ,लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही व्यान कर रही है। एक बार फिर लोहड़ी के दिन एक परिवार का चिराग बुझ गया है। जो बेहद दुख की बात है।
ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस ने FIR दर्ज़ कर ली है और आगे की कार्रबाई शुरू कर दी गई है।

