दोआबा न्यूजलाइन

हिमाचल: प्रदेश में बीते रविवार से हो रही भारी बारिश ने कई जिलों में खूब तबाही मचाई हुई है। जानकारी के अनुसार ओल्ड मनाली में आज सुबह मनालसू नाले में पानी के तेज बहाव में तीन घर बह गए। वहीं इसके साथ ही मनाली के बाहंग में बीती रात को ” शेर ए पंजाब” नामक रेस्टोरेंट और चार दुकानें ब्यास में बह गईं। पानी का बहाव इतना तेज था कि नदी का पानी आलू ग्राउंड और बाहंग में हाईवे पर तक पहुंच गया। हालांकि प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए ही रात को ही आलू ग्राउंड और बाहंग क्षेत्र को खाली करवा लिया था।


बता दें कि हिमाचल में सभी नदियां और नाले पूरे उफान मार रहे हैं। मनाली में ब्यास नदी और दूसरे नाले विकराल रूप धारण किए हुए हैं। ब्यास के तेज बहाव से ग्रीन टैक्स बैरियर के पास सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है, जबकि बिंदु ढांक के पास मनाली-लेह नेशनल हाईवे का एक हिस्सा नदी में समा गया। भारी बारिश के कारण प्रदेश में जगह-जगह लैंडस्लाइड से करीब 685 सड़कें बंद हैं। बताया यह भी जा रहा है कि मंडी के बालीचौकी में देर रात जमीन धंसने के बाद 2 बिल्डिंग गिर गईं। इन बिल्डिंगों में 40 से ज्यादा दुकानें थीं। गनीमत रही कि मौसम कि नजाकत को देखते हुएदोनों बिल्डिंगों को 5 दिन पहले ही खाली करा दिया गया था।
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज चंबा, कांगड़ा और लाहौल स्पीति में भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कुल्लू व मंडी में ऑरेंज अलर्ट है, जबकि ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और लाहौल स्पीति जिला में यलो अलर्ट है। इसे देखते हुए शिमला, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा और कुल्लू में आज स्कूलों व कॉलेजों में छुट्टी है।
बताते चलें कि लाहौल स्पीति के शिंकुला दर्रा में 24 अगस्त की रात से बर्फबारी जारी है। यहां आधा फीट से ज्यादा ताजा हिमपात दर्ज किया गया है। वहीं प्रशासन ने लोगों को लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों और नदी नालों के आसपास नहीं जाने की सलाह दी गई है।