दोआबा न्यूजलाइन


जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल (SMS) में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया, जब अस्पताल में आग की खबर फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार आग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर में लगी थी, जहां पेपर, आईसीयू का सामान और ब्लड सैंपल ट्यूब रखे थे। हादसे में 8 लोगों मौत हो गई है, जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं। घटना रात करीब 11:20 बजे की बताई जा रही है।


बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आईसीयू में आग लगी थी। इसके बाद आग का अलार्म बजते ही अस्पताल स्टाफ और तीमारदारों में भगदड़ मच गई और सभी लोग अपने-अपने मरीजों को अस्पताल के वार्ड से सुरक्षित निकालने की कोशिश करने लगे।
वहीं घटना की सूचना पाकर तुरंत फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। लेकिन तब तक पूरे फ्लोर में धुआं ही धुआं हो चुका था। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 1 से 1:30 घंटे के बीच कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान सभी मरीजों को बेड समेत दुसरे फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया गया था।
वहीं घटना के बारे में जानकारी देते हुए ट्रॉमा सेंटर के नोडल ऑफिसर और सीनियर डॉक्टर ने बताया कि आग लगने की वजह फिलहाल शॉर्ट सर्किट मणि जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि हादसे के समय आईसीयू में 11 मरीज थे। वहीं इसके साथ वाले आईसीयू में 13 मरीज थे। इस अग्निकांड की जांच के लिए शासन स्तर पर 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।