Home दिल्ली रेल द्वारा लंबी यात्रा करने वालों को बड़ा झटका, हर किमी पर लगेंगे 1-2 पैसे ज्यादा

रेल द्वारा लंबी यात्रा करने वालों को बड़ा झटका, हर किमी पर लगेंगे 1-2 पैसे ज्यादा

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे ने रेल द्वारा लंबी यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। रेलवे ने लंबी दूरी की यात्रा के लिए किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार रेल द्वारा 215 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने वाले यात्रियों को अब हर किलोमीटर के लिए 1 से 2 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे। यह नया किराया 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। हालांकि 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वालों और मंथली सीजन टिकट होल्डर्स के लिए किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेलवे द्वारा की इस बढ़ोतरी के बाद अब जनरल, मेल/एक्सप्रेस और एसी (AC) श्रेणियों के टिकट महंगे हो जाएंगे।

 

 

रेलवे के मुताबिक इस बदलाव से उसे सालाना 600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई होगी। हालांकि 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों और मंथली सीजन टिकट होल्डर्स के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेलवे द्वारा किए इस ऐलान के बाद लंबी यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर अधिक भार पढ़ेगा। जबकि कम दूरी की यात्राएं पहले की तरह सस्ती ही रहेंगी।

इसके अलावा रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी राहत की खबर है। जानकारी के अनुसार रेलवे ने सब-अर्बन ट्रेनों और मंथली सीजन टिकट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले लाखों यात्रियों पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा।

बताते चलें कि इससे पहले इसी साल 1 जुलाई को भी सरकार ने रेल किराए बढ़ाए गए थे। उस समय भी नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गयी थी। जबकि इससे पहले 2020 में यात्री किराया बढ़ाया था।

You may also like

Leave a Comment