दोआबा न्यूजलाइन
लुधियाना: पंजाब में आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ ट्रेन संख्या 12204 में सरहिंद स्टेशन के पास आग लग गई। ट्रेन में आग लगने से अंदर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह आग बोगी नंबर 19 में AC में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।




मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद बोगी नंबर 19 में सवार एक यात्री ने आग लगती देख तुरंत ट्रेन की चेन खींच दी। जिसके बाद ट्रेन वहीं रुक गई। ट्रेन रुकने के बाद अचानक अफरा-तफरी में बोगी में सवार यात्री अपना सामान छोड़कर तुरंत नीचे उतरे। इस दौरान जल्दबाजी में ट्रेन से उतरने में कई यात्रियों को चोटें आई हैं, जबकि एक यात्री को ज्यादा चोट लगी है।




वहीं घटना की सूचना मिलते ही तुरंत रेलवे, फायरबिग्रेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में बोगी नंबर 19 पूरी तरह चल गया। इसके साथ ही 18 नंबर बोगी को भी आग की चपेट में आने से नुक्सान पहुंचा है। हालांकि अभी तक किसी यात्री के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
वहीं घटना के बाद 3 घंटे बाद जली बोगी को ट्रेन से अलग करने के बाद अंबाला के लिए रवाना किया गया। वहीं रेलवे ने भी बयान जारी कर कहा है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना के बाद मौके पर अंबाला डिवीजन के डीआरएम विनोद भाटिया भी घटना के जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। फिलहाल ट्रेन में आग लगने की वजह प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट सामने आई है।
वहीं घटना के बाद इस रुट पर जाने वाली कई अन्य ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ा है। इस कारण अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस, गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, दिल्ली इंटरसिटी, और जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के संचालन में देरी हुई।



