Home जालंधर शख्सियत के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा बेहद अहम: कुलतार सिंह संधवां

शख्सियत के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा बेहद अहम: कुलतार सिंह संधवां

by Doaba News Line

जालंधर : Education is very important for overall personality development: Kultar Singh Sandhwan पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां मेयर वर्ल्ड स्कूल (MAYOR WORLD SCHOOL )के 20बें सालाना कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने अपने सम्बोधन में बच्चों को जीवन में शिक्षा (EDUCATION) के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए अच्छी शिक्षा ही एकमात्र जरिया है। उन्होंने शिक्षा को एक प्रगतिशील समाज की नींव बताया।

 

 

स्पीकर ने कहा कि शिक्षा न केवल अकादमिक ज्ञान प्रदान करती है बल्कि जिम्मेदार, समझदार तथा सामाजिक तौर पर चेतन नागरिकों का सृजन भी करती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पढ़ा-लिखा युवा एक मजबूत तथा स्वै-निर्भर समाज की रीढ़ की हड्डी होता है।

स्पीकर ने आगे कहा कि हुनर शिक्षा को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा गया है ताकि नौजवानों को नौकरी ढूंढने की बजाय नौकरियां पैदा करने वाले बनने के योग्य बनाया जा सके। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में शानदार योगदान के लिए मेयर वर्ल्ड ग्रुप की सराहना भी की।

इस मौके पर होनहार विद्यार्थियों को अकादमिक, खेल तथा सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में शानदार प्राप्तियों के लिए सम्मानित किया गया, जबकि स्कूल प्रबंधन द्वारा मेहमानों का स्वागत किया गया।

श्री संधवां ने शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब सरकार द्वारा किए गए बड़े सुधारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में मेगा पी.टी.एम., पंजाब शिक्षा क्रांति तथा खेड़ा वतन पंजाब दीया जैसी पहलकदमियों ने नई मिसालें कायम की है तथा शिक्षा को विकास की ऊचाईयों पर पहुंचाया है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, दीपक बाली, पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन मंगल सिंह बस्सी तथा सीनियर ‘आप’ नेता राजविंदर कौर थियाड़ा आदि मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment