दोआबा न्यूज़लाइन
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना के सुसरली गांव में आज किसानों ने एक नई मुहीम छेड़ दी है। मिली जानकारी के अनुसार आज ससुराली गांव में किसान मजदूर मोर्चा प्रधान दिलबाग सिंह गिल की अगुवाई में घरों में लगे चिप वाले बिजली के मीटर उतारने के लिए आंदोलन छेड़ दिया है। इस आंदोलन के चलते आज किसान नेता ने ससुराली गांव के सरपंच चरणजीत सिंह के घर पर लगा चिप वाला मीटर उतार दिया।





वहीं इस दौरान अपने घर का बिजली मीटर उतरवाने वाले पूर्व सरपंच चरणजीत सिंह ने कहा कि PSPSCL ने जबरदस्ती उनके घर पर चिप वाला मीटर लगाया था। जिसके बाद उन्होंने किसान यूनियन और किसान मजदूर मोर्चा से अपील की थी कि उनका मीटर भी उतारा जाए।
इस मुहीम में बड़ी बात यह रही कि किसान मजदूर मोर्चा ने मीटर उतारने का काम आज पंजाब के बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा के गृह जिले लुधियाना से शुरू किया है। बताया जा रहा है कि अभी तक किसान नेता 10 से 12 मीटर उतार चुके हैं।
इस संबंध में बोलते हुए दिलबाग सिंह ने कहा कि सरकार इन चिप वाले बिजली मीटरों के जरिए बिजली प्राइवेट करने जा रही है। उन्होंने बताया कि जो भी मीटर उतारे जा रहे हैं उन्हें पावर कॉम के दफ्तर में जमा करवा दिया जाएगा। उन्होंने पंजाब सरकार और पावरकॉम के अफसर को दो टूक चेतावनी दी है कि उपभोक्ताओं पर किसी तरह की कार्रवाई न की जाए क्योंकि यह मीटर किसान मजदूर मोर्चा उतार रहा है न की उपभोक्ता, इसलिए जो भी कार्रवाई और जुर्माना करना है वह दिलबाग सिंह पर किया जाए।
वहीं मीटर उतारने वाले किसान नेताओं का कहना है कि अब तक वह 10 से 12 मीटर उतार चुके हैं और जैसे-जैसे लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं वह वहां भी मीटर उतारने जाएंगे और मीटर उतारने की मुहिम अगले दिनों में भी ऐसे ही जारी रहेगी।



