Tuesday, November 18, 2025
Home जालंधर पंजाब में बेकाबू कानून-व्यवस्था पर इंजी.चंदन ने जताई चिंता, राष्ट्रपति शासन लागू करने की उठाई मांग

पंजाब में बेकाबू कानून-व्यवस्था पर इंजी.चंदन ने जताई चिंता, राष्ट्रपति शासन लागू करने की उठाई मांग

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

 

जालंधर: फिरोजपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक दीनानाथ के पोते नवीन की बदमाशों द्वारा गोलियां मारकर की गई निर्मम हत्या ने पूरे पंजाब को दहला दिया है। इस घटना से हिंदू संगठनों सहित आम जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी प्रकार की एक और घटना तरन तारन में भी देखने को मिली, जिससे प्रदेश की बिगड़ती क़ानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। रखेजा ने प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो पूरे पंजाब में जगह-जगह धरना-प्रदर्शन किए जाएंगे।

 

भाजपा जालंधर सेंट्रल के कार्यकारी अध्यक्ष एवं ओजस्वी वक्ता इंजी. चंदन रखेजा ने इन दोनों घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे दिनदहाड़े हत्या, लूट और गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जबकि सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। इंजी. रखेजा ने कहा कि पंजाब की क़ानून-व्यवस्था पूर्णत: चरमराई हुई है और सरकार हर स्तर पर विफल साबित हो रही है।

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि पंजाब में शांति एवं सुरक्षा बहाल करने तथा जनता की जान-माल की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना अत्यंत आवश्यक हो गया है। उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले भी वे पंजाब में बढ़ते अपराध और लचर प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर समय-समय पर चेतावनी देते रहे हैं तथा केंद्र से हस्तक्षेप की माग उठाते रहे हैं। इंजी. चंदन रखेजा ने कहा कि पंजाब की अमन-शांति, मां-बेटियों की सुरक्षा तथा प्रदेशवासियों के जीवन की रक्षा सर्वोपरि है, और इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए वे एक बार फिर पंजाब में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने की पूरजोर मांग करते हैं।

You may also like

Leave a Comment