
दोआबा न्यूज़लाइन


जालंधर: जिला कांग्रेस कमेटी जालंधर सिटी का चौथी बार अध्यक्ष बनने के बाद राजिंदर बेरी ने हिमाचल में माँ बगलामुखी दरबार और माँ चिंतपूर्णी दरबार में दर्शन कर सभी के मंगल की कामना की।




राजिंदर बेरी ने कहा कि जो भी सच्ची श्रद्धा से माता रानी के दरबार से मांगता है, माता रानी उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करती हैं। इस अवसर पर करण सुमन, कपिल देव, राजेश जिंदल, मुनीश पाहवा, जतिंदर भगत, रोकी चड्ढा आदि उपस्थित थे।




