Tuesday, November 18, 2025
Home तरनतारन पंजाब में फिर बजा AAP की जीत का डंका, तरनतारन सीट पर हुआ आप का कब्ज़ा

पंजाब में फिर बजा AAP की जीत का डंका, तरनतारन सीट पर हुआ आप का कब्ज़ा

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

 

तरनतारन: पंजाब में फिर एक बार आम आदमी पार्ट ने फिर एक बार जीत हासिल कर ली है। तरनतारन उपचुनाव में आज आम आदमी पार्टी के उमीदवार ने तरनतारन विधानसभा सीट फिर जीत ली है। जानकारी के अनुसार AAP के उम्मीदवार हरमीत संधू ने उपचुनाव में 12,091 वोटों से जीत अपने नाम की है। उन्हें इस चुनाव में कुल 42,649 वोट मिले हैं। बता दें कि AAP उम्मीदवार हरमीत संधू चौथी बार तरनतारन से विधायक चुने गए हैं।

 

AAP उम्मीदवार की जीत घोषित होने पर पूरे पंजाब में आप कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा मिठाईयां बांटी जा रही हैं और जीत का जश्न मनाया जा रहा है। AAP उम्मीदवार हरमीत संधू की जीत का ऐलान होने के बाद चुनाव अधिकारी ने हरमीत संधू को सर्टिफिकेट सौंपा। जिसके बाद शहर में हरमीत संधू की जीत के जश्न के र्रोप में एक रोड शो निकाला गया। तरनतारन से AAP उम्मीदवार के जितने के बाद आप सुप्रीमो केजरीवाल ने भी ट्वीट कर हरमीत संधू को बधाई दी।

अरविन्द केजरीवाल Tweet

केजरीवाल ने कहा कि तरन-तारन उपचुनाव में मिली इस ऐतिहासिक जीत ने साफ़ कर दिया है कि पंजाब की जनता को काम की राजनीति और भगवंत मान जी का ईमानदार नेतृत्व ही पसंद है।

पंजाब ने एक बार फिर AAP पर अपना भरोसा जताया है। ये जीत जनता की जीत है, मेहनत करने वाले हर कार्यकर्ता की जीत है।
पंजाब की जनता और सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई।

बताते चलें कि आज चुनाव के नतीजों में AAP के बाद दूसरे नंबर पर अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा रहीं, जिन्हें 30,558 वोट मिली। वहीं तीसरे नंबर पर अकाली दल-वारिस पंजाब दे के उम्मीदवार मनदीप सिंह खालसा रहे जिनको 19,620 वोट मिले। इसके साथ ही कांग्रेस यहां चौथे नंबर पर रही, जिसको 15,078 वोट मिले। वहीं अगर बात करें भाजपा की तो भाजपा का उम्मीदवार केवल 10 हजार आंकड़ा भी पार न कर पाया और केवल 6,239 वोट ही उसके हिस्से में आ सके।

You may also like

Leave a Comment