Tuesday, November 4, 2025
Home जालंधर श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित आज जालंधर में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन

श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित आज जालंधर में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

 

जालंधर: श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित आज जालंधर में एक लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शहर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में करवाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आज शाम 6 बजे यह लाइट एंड साउंड शो शुरू होगा। कार्यक्रम की काफी दिनों से चल रही तैयारियों को बीती रात अंतिम रूप दिया गया।

 

शहर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में बीते दिन डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने स्टेडियम पहुंचकर प्रबंधों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि लाइट एंड साउंड शो से पहले शाम 5:30 बजे ढाडी जत्थे द्वारा शब्द गायन से सबको निहाल किया जाएगा। वहीं इसके बाद मुख्य शो श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शिक्षाओं पर आधारित होगा।

उन्होंने आगे बताया कि 45 मिनट के इस लाइट एंड साउंड शो में डिजिटल माध्यम से श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, दर्शन और अनुपम शहादत पर प्रकाश डाला जाएगा। यह कार्यक्रम श्री गुरु तेग बहादुर जी के इतिहास और उनके बलिदान से लोगों को अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। सभी जिलावासी अपने परिवारों सहित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित हैं।

You may also like

Leave a Comment