Wednesday, October 29, 2025
Home पंजाब राष्ट्रपति ने अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से राफेल में भरी उड़ान, हाथ हिलाते हुए किया सबका अभिवादन

राष्ट्रपति ने अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से राफेल में भरी उड़ान, हाथ हिलाते हुए किया सबका अभिवादन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

अंबाला: पंजाब के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर आज बुधवार सबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची। जहां से राष्ट्रपति ने लड़ाकू विमान राफेल में उड़ान भरी। जानकारी के अनुसार एयरफोर्स स्टेशन पहुँचने पर उनका स्वागत पर एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने किया और साथ ही एयरफोर्स के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद राष्ट्रपति ने जिप्सी में खड़े होकर परेड का निरीक्षण किया।

वहीं राष्टपति फाइटर प्लेन सूट पहनकर राफेल में बैठीं और जाते हुए हाथ हिलाकर अभिवादन किया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा के लिहाज से एयरफोर्स स्टेशन के आसपास ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई है। इसके बाद उन्होंने जवानों से मुलाकात कर एयरफोर्स स्टेशन की अलग-अलग यूनिट्स का निरीक्षण भी किया। इस दौरान एयरफोर्स स्टेशन के अंदर किसी को भी मोबाइल ले जाने की परमिशन नहीं है। एयरफोर्स स्टेशन में प्रवेश भी केवल अधिकृत व्यक्तियों को दिया गया है।

बता दें कि अंबाला एयरफोर्स स्टेशन देश के राफेल विमानों के स्क्वॉड्रन का सबसे खास अड्डा है। वहीं एयरफोर्स स्टेशन में राष्ट्रपति ने अधिकारियों से राफेल विमान की तकनीक, उसे चलाने के तरीके और सुरक्षा से जुड़ी बातें भी समझीं।

You may also like

Leave a Comment