दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर/फिल्लौर: दुष्कर्म मामले में बुरे फंसे जालंधर के फिल्लौर के सस्पेंड SHO भूषण कुमार की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की को न्याय दिलवाने की जगह उसके और उसकी माँ के साथ शारीरिक शोषण करने और अश्लील बातें करने के मामले में पहले से ही भूषण कुमार पर मामला दर्ज है अब अलग मामले में पुलिस ने दूसरी पीड़ित लड़की की शिकायत पर उसके विरुद्ध एक और शारीरिक शोषण का मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही फिल्लौर पुलिस ने नाबालिग लड़की के केस में इजाफा करते हुए भूषण कुमार पर पोक्सो एक्ट की धारा भी लगा दी है।





इस मामले में डी.एस.पी. सरवन सिंह बल ने बताया कि एक और नजदीकी गांव की पीड़ित लड़की ने भी पुर एसएचओ भूषण कुमार के खिलाफ शिकायत दी थी कि भूषण कुमार अपने पद पर रहते हुए उनके घर किसी जांच के संबंध में आए थे। जाते वक्त वह उसका फोन नंबर ले गए जिसके बाद वह उसे अकेले मिलने के लिए फ़ोन कर आए दिन परेशान करने लग पड़े। फोन पर SHO उसके साथ बातचीत करते हुए अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते थे। यहां तक कि भूषण कुमार के डर के चलते पीड़ित लड़की और उसका परिवार अपना घर छोड़ रिश्तेदार के घर जाकर रहने लग पड़े। अब पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पहले से दर्ज मुकद्दमे में फरार चल रहे पूर्व थाना प्रभारी भूषण कुमार के विरुद्ध एक नया मुकद्दमा और दर्ज किया गया है।
फिल्लौर SHO भूषण कुमार आपत्तिजनक रिकॉर्डिंग-वीडियो मामला, दर्ज FIR
फिल्लौर थाने के एसएचओ भूषण कुमार आपत्तिजनक रिकॉर्डिंग-वीडियो मामले में कार्रवाई करते हुए देहात पुलिस ने उक्त एसएचओ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। इस बात की पुष्टि जालंधर देहात के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने की है। एसएसपी विर्क ने जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऑडियो और वीडियो सामग्री की प्रारंभिक जांच के बाद भूषण कुमार पर मामला दर्ज किया गया है। अब मामले से संबंधित ऑडियो और वीडियो की फोरेंसिक जांच की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने मामले को गंभीर मानते हुए एसएसपी जालंधर देहात को नोटिस भेजा था और एसएचओ के खिलाफ सख्त एक्शन के निर्देश दिए थे। आयोग ने 13 नवंबर को दोनों पक्षों को तलब किया था। इस दौरान एसएचओ भूषण कुमार और डीएसपी बल भी मौजूद रहे। बैठक में चेयरपर्सन राज लाली ने एसएचओ को फटकार लगाते हुए कहा था कि वर्दी की आड़ में किसी भी महिला का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज लाली ने यह भी साफ़ किया कि थानों में महिलाओं से बातचीत सीसीटीवी कैमरे के सामने ही की जानी चाहिए।
फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग
फिल्लौर में प्रवासी नाबालिग लड़की से रेप मामले में SHO भूषण द्वारा पीड़िता की माँ को अकेले में बुलाने के चलते जालंधर के एसएसपी को एक नोटिस जारी हुआ है। ये नोटिस SHO भूषण के खिलाफ पंजाब महिला आयोग द्वारा जालंधर के एसएसपी को भेजा गया है। जारी नोटिस में आयोग ने आरोप लगाया है कि नाबालिग लड़की से रेप मामले में SHO भूषण कुमार ने कार्रवाई करने के बजाय पीड़िता और उसकी मां के साथ गलत हरकतें की हैं।
पंजाब महिला आयोग द्वारा भेजा नोटिस

वहीं सोशल मीडिया पर लड़की कि माँ और SHO का एक ऑडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसके आधार पर पंजाब राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया। महिला आयोग अधिनियम 2001 की धारा-12 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग किया है। दरअसल वायरल ऑडियो में SHO भूषण पीड़ित लड़की की माँ को अकेले में मिलने के लिए बुला रहा है और उसके साथ अश्लील बातें भी करता हुआ साफ सुनाई दे रहा है ।
रेप पीड़िता की माँ ने बताया कि 23 अगस्त की पड़ोस में रहने वाले रोशन कुमार (19) ने उनकी 14 वर्षीय बेटी के साथ रेप किया था। बेटी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर लेकर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने कहा कि पहले पुलिस केस दर्ज करवाना होगा। पुलिस रिपोर्ट के बाद ही मेडिकल जांच होगी।
लड़की की माँ के अनुसार जब वह शिकायत लिखवाने थाने पहुंचे तो वहां थाना प्रभारी भूषण कुमार ने कहा कि रेप नहीं हुआ है। इसके बाद पुलिस ने मेडिकल कराने से मना कर दिया। फिर दूसरे दिन हम थाने पहुंचे, जहां SHO ने फिर कहा कि मुझे नहीं लगता कि तेरी बेटी संग रेप हुआ है। बाद में एक दिन उसने कंप्लेंट लिख ली। इस दौरान उसने थाने में मेरे और मेरी बेटी के साथ अश्लील बातें की।



