दोआबा न्यूजलाइन


जालंधर: जालंधर में अब ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों की खैर नहीं। मिली जानकारी के अनुसार आज से शहर में वाहन चालकों का ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ई-चालान काटा जाएगा। दरअसल आज से शहर के कई मैन चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए ऑनलाइन चालान प्रणाली शुरू करने का फैसला लिया गया है। इस नई व्यवस्था के तहत अगर कोई वाहन चालक किसी चौक पर जैब्रा क्रॉसिंग पार करता, रॉन्ग साइड से निकलता या अन्य नियमों का उल्लंघन करता पकड़ा गया, तो उसका चालान सीधा उसके घर पहुंच जाएगा।

पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई 29 सितंबर दिन सोमवार से शुरू हो जाएगी। इसके लिए शहर के प्रमुख चौकों पर विशेष नाके लगाए जाएंगे। इनमें पीएपी, बीएसएफ, बीएमसी, गुरु नानक मिशन चौक, गुरु रविदास चौक, फुटबाल चौक, कपूरथला चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, गुरु अमरदास चौक, वर्कशाप चौक, डॉ. बीआर अंबेडकर चौक, मॉडल टाउन, चुनमुन चौक शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर जैब्रा लाइन भी खींची जा चुकी हैं।
जालंधर ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में ट्रैफिक नियम पालन सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए जा चुके हैं। ये कैमरे चौक-चौराहों, मुख्य बाजारों और व्यस्त सड़कों पर लगाए गए हैं, ताकि किसी भी वाहन चालक द्वारा की गई छोटी से छोटी गलती भी कैमरे में कैद हो सके।
वहीं ट्रैफिक पुलिस के अनुसार ई-चालान की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी। किसी भी वाहन द्वारा यातायात नियम तोड़ने पर वाहन का नंबर प्लेट तुरंत कैमरे में दर्ज हो जाएगा और उसकी जानकारी ऑनलाइन सिस्टम से जुड़ जाएगी। इसके बाद वाहन मालिक के पते पर चालान भेज दिया जाएगा। वहीं पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और ट्रैफिक पुलिस के साथ सहयोग करें। उनका कहना है कि इस कदम का मकसद लोगों को परेशान करना नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा को मजबूत करना है।