Saturday, September 27, 2025
Home जालंधर भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर से भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में आज जालंधर से अमृतसर के लिए भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इस भव्य शोभा यात्रा के उपलक्ष्य में शहर से 500 बसों के जरिए श्रद्धालु भगवान वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगे।
जहां धाम में पहुंचकर श्रद्धालु माथा टेक कर सरबत के भले की अरदास करेंगे।

वहीं इस आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी और श्री वाल्मीकि वेलफेयर ट्रस्ट शक्ति नगर के अध्यक्ष विपिन मेहरा ने बताया कि अली मोहल्ला स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर से भव्य यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा दोपहर 2 बजे के करीब जालंधर के प्राचीन भगवान वाल्मीकि मंदिर से निकल कर शाम को भगवान वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर पहुंचेगी।

इस यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में सुबह से ही उत्साह है। सुबह से ही यात्रा में जाने वाली बसें ज्योति चौक पहुंचना शुरू हो गई हैं। ज्योति चौक से लेकर जेल रोड तक यात्रा में जाने वाली बसों की कतार लग गई। इसके साथ ही जगह-जगह यात्रा के पोस्टर-बैनर लगे हैं। वहीं रोड के किनारे लंगर की भी भरपूर व्यवस्था कि गई है। कमेटी प्रधान का कहना है कि यात्रा मार्ग पर 2 किलोमीटर से ज्यादा एरिया में श्रद्धालुओं और शहरवासियों के लिए पानी, भोजन, फ्रूट के लंगर का प्रबंध रहेगा।

वहीं इस यात्रा को लेकर पुलिस ने पूरे इंतजाम किए हैं। ज्योति चौक से लेकर बिधिपुर फाटक तक रोड को वन वे कर दिया है। वहीं भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। ये यात्रा जालंधर के रामा मंडी, फुटा चौक, मकसूदां मंडी चौक, बस्ती बावा खेल, होशियारपुर चौक, खुरला किंगरा चौक, पंडित फत्तू रोड, आदमपुर, अलावलपुर, सेंट्रल टाउन, पठानकोट चौक, मिर्जा गली होते हुए देर शाम अमृतसर पहुंचेगी।

You may also like

Leave a Comment