Thursday, September 25, 2025
Home एजुकेशन अब जिले में जगह-जगह-प्रदर्शन पर लगा प्रतिबंध, शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए 9 स्थान निर्धारित

अब जिले में जगह-जगह-प्रदर्शन पर लगा प्रतिबंध, शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए 9 स्थान निर्धारित

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर जिला प्रशासन ने विभिन्न संगठनों द्वारा किए जाने वाले शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के लिए जिले में 9 स्थान निर्धारित किए है। इस सम्बन्ध में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट-कम-अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) अमनिंदर कौर द्वारा जारी आदेशों के अनुसार जिले में शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के लिए निर्धारित स्थान- पुड्डा ग्राउंड तहसील कॉम्प्लेक्स के सामने, देश भगत यादगार हॉल, बर्लटन पार्क, दशहरा ग्राउंड जलंधर कैंट, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ग्राउंड करतारपुर, दाना मंडी भोगपुर, कपूरथला रोड, नकोदर का पश्चिमी हिस्सा, दाना मंडी गांव सैफावाला (फिल्लौर), और नगर पंचायत कॉम्प्लेक्स शाहकोट शामिल हैं।

आदेशों में यह भी कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों को पुलिस कमिश्नर या उप मंडल मजिस्ट्रेट, जो भी लागू हो से पहले अनुमति लेनी होगी। इसके साथ ही प्रदर्शन के दौरान किसी भी प्रकार का हथियार जैसे चाकू, लाठी या अन्य हथियार ले जाने की अनुमति नहीं होगी। आयोजक को प्रत्येक उपयुक्त जंक्शन पर मार्शल के साथ प्रदर्शन और शांतिपूर्ण मार्च सुनिश्चित करने के लिए लिखित में देना होगा। प्रदर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि के कारण होने वाले जानमाल के नुक्सान के लिए आयोजक/प्रदर्शनकारी जिम्मेदार होंगे। यह आदेश अगले दो महीनों तक लागू रहेंगे।

You may also like

Leave a Comment