Monday, September 22, 2025
Home दिल्ली PM मोदी ने नवरात्रि के पहले दिन की माँ शैलपुत्री की पूजा-अर्चना, देशवासियों को दी शुभकामनाएं

PM मोदी ने नवरात्रि के पहले दिन की माँ शैलपुत्री की पूजा-अर्चना, देशवासियों को दी शुभकामनाएं

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

नई दिल्ली: नवरात्रि के 9 दिन ही हर घर, हर मंदिर में हर जगह माता रानी के 9 रूपों का गुणगान और पूजा अर्चना की जाती है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नवरात्री के पहले दिन माँ शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की। वहीं उन्होंने आज देशवासियों को भी नवरात्री की शुभकामनाएं दी। यह जानकारी खुद उन्होंने ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दी है।

PM मोदी की X पर पोस्ट

“नवरात्रि में आज मां शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना का दिन है। मेरी कामना है कि माता के स्नेह और आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण रहे।”

“आप सभी को नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं। साहस, संयम और संकल्प के भक्ति-भाव से भरा यह पर्व हर किसी के जीवन में नई शक्ति और नया विश्वास लेकर आता है। जय माता दी!”

वहीं पीएम मोदी ने नवरात्रि के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इस बार नवरात्रि का पावन अवसर बहुत विशेष है। पीएम मोदी ने कहा कि “जीएसटी बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को भी इस दौरान नई ऊर्जा मिलने वाली है। आइए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम सामूहिक प्रयासों में जुट जाएं।”

You may also like

Leave a Comment