Tuesday, September 30, 2025
Home क्राईम नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच बड़ी खबर, PM केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच बड़ी खबर, PM केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन और कई मंत्रियों के निवास स्थान किए आग के हवाले

काठमांडू: नेपाल में पिछले 2 दिनों से चल रहे आक्रामक प्रदर्शन के बीच आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार हिंसक प्रदर्शन के बीच आज नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। यही नहीं कहा यह भी जा रहा है कि PM ओली अपना निवास स्थान छोड़ कहीं सुरक्षित जगह चले गए हैं। क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास पर भी आगजनी कि थी।

पीएम ओली ने अपना इस्तीफा पत्र आज राष्टपति को सौंप दिया है। बता दें कि नेपाल में पीएम ओली से पहले 4 मंत्री भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं जिससे उन पर भी पद छोड़ने का दबाव बढ़ गया था।

बताया जा राह है कि यह प्रदर्शन कल सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे नेपाल में शुरू हुआ था। प्रदर्शन के दौरान अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। कहा यह भी जा रहा है कि आज प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में घुसकर वहां आग लगा दी। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, शेर बहादुर देउबा, कल गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर भी आगजनी की गई है। जगह-जगह आगजनी के बाद पूरे शहर में ऐसे हालात बने हैं कि आसमान में हर तरफ काले धुएं धुएं के गुब्बार दिख रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment