Wednesday, October 1, 2025
Home क्राईम मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, प्रिंसिपल को आया धमकी भरा Email

मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, प्रिंसिपल को आया धमकी भरा Email

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

मंडी: पीएम मोदी के हिमाचल दौरे से ठीक पहले मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब कॉलेज को धमकी भरा ईमेल मिला। मिली जानकारी के अनुसार इस ईमेल में मेडिकल कॉलेज को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। कहा जा रहा है क़ि यह धमकी भरा ईमेल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. डीके वर्मा की मेल पर आया है । जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

वहीं धमकी भरे ईमेल की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मरीजों और उनके परिजनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल परिसर को खाली करवाया गया और अस्पताल में भर्ती करीब 300 मरीजों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। मरीजों को अस्पताल भवन से दूर स्ट्रेचर और व्हील चेयर की मदद से बिठाया गया।। वहीं बम निरोधक दस्ता अस्पताल के भीतर जांच कर रहा है।

बताया जा रहा है कि अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों में बम की खबर फैलने के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद मरीजों को भी सुरक्षा की दृष्टि से बाहर निकाला गया। पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर जांच में जुटा है। अस्पताल में हर वस्तु और स्थान की गहनता से जांच की जा रही है। चार मंजिला अस्पताल कि बिल्डिंग की तलाशी के लिए स्नीफर डॉग की भी मदद ली गई है। वहीं अस्पताल परिसर और पार्किंग में खड़े सभी वाहनों को भी बाहर निकाल दिया गया।

बताते चलें कि हिमाचल में इससे पहले भी हिमाचल हाईकोर्ट को 3 बार, शिमला में मुख्य सचिव कार्यालय को 2 बार, कुल्लू, हमीरपुर, सिरमौर, कांगड़ा आदि जिलों में डीसी कार्यालय को धमकी मिल चुकी है।

You may also like

Leave a Comment