
दोआबा न्यूज़लाइन


चंडीगढ़: हिमाचल सरकार के बाद अब पंजाब सरकार ने भी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 विजेता भारतीय टीम की खिलाडियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। जहां बीते दिनों हिमाचल की सुक्खू सरकार ने वर्ल्ड कप 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाडी शिमला की बेटी रेणुका सिंह ठाकुर के सम्मान में 2 करोड़ रुपये की धनराशि का ऐलान किया था। इसी कड़ी में अब पंजाब सरकार ने पडोसी राज्य हिमाचल से पीछे न रहते हुए वर्ल्ड कप विजेता टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित पंजाब की तीन खिलाडियों हरलीन देओल और अमनजोत कौर के लिए बड़े ऐलान किए हैं।



मिली जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार ने अपनी बेटियों कप्तान हरमनप्रीत कौर, ऑलराउंडर अमनजोत कौर और हरलीन देओल तीनों को ₹1.5 करोड़ की नकद इनाम राशि और सरकारी नौकरी ऑफर की जाएगी। जानकारी यह भी है कि सरकार जल्द ही इस सम्मान की आधिकारिक तौर पर घोषणा करेगी। विजेता टीम की कप्तान हरमनप्रीत और अमनजोत को ये अवॉर्ड पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से देने की बात पहले ही तय हो चुकी है और अब हरलीन को भी इसमें शामिल किया गया है।
जानकारी के अनुसार विजेता बेटियों के सम्मान में आयोजित इस समारोह का आयोजन चंडीगढ़ में किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों के परिवारों को भी बुलाया जाएगा। पंजाब सरकार द्वारा तीनों खिलाड़ियों को बी-कैटेगरी जॉब देने का प्रस्ताव है, जबकि हरमनप्रीत कौर के लिए सरकार “आउट ऑफ द बॉक्स” जाकर उनकी जॉब कैटेगरी अपग्रेड भी कर सकती है।




