Sunday, January 19, 2025
Home क्राईम जालंधर में चोरों ने फैक्ट्री को बनाया निशाना, 2 LCD और कैश लेकर हुए फरार

जालंधर में चोरों ने फैक्ट्री को बनाया निशाना, 2 LCD और कैश लेकर हुए फरार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर शहर में चोरी और लूट जैसी आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला अब जालंधर के थाना नंबर-8 के अमन नगर से बीती रात चोरी का सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार अमन नगर में चोरों ने बीती रात एक फैक्ट्री को अपना निशाना बनाया है। फैक्ट्री मालिक के अनुसार चोर फैक्ट्री से 2 एलसीडी और 1500 रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। यह सारी घटना फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। जिसमें चोर चोरी करते हुए साफ़ देखे जा रहे हैं।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए गुरदयाल एंड कंपनी के मालिक हरप्रीत सिंह ने बताया कि आज सुबह जब वह फैक्ट्री पहुंचे तो उन्हें चोरी की वारदात का पता चला। उन्होंने कहा कि उनकी फैक्ट्री में बोरियों की सिलाई की जाती है। उनके अनुसार देर रात करीब पौने तीन बजे 2 व्यक्ति मुंह ढक कर फैक्ट्री के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। जिसके बाद चोर ऑफिस की खिड़की का शीशा उतार कर आफिस में घुस गए और वहां रखी अलमारी से 1500 रुपए तथा ऑफिस में लगी 2 एलसीडी चोरी कर ले गए। जिसके बाद फैक्ट्री मालिक ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी।

You may also like

Leave a Comment