Home विदेश तेज तूफान से गिरी ‘Statue Of Liberty’, की मूर्ति, देखें तस्वीरें

तेज तूफान से गिरी ‘Statue Of Liberty’, की मूर्ति, देखें तस्वीरें

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

ब्राज़ील: ब्राज़ील के गुआइबा शहर में बीती दोपहर एक जबरदस्त तूफान के चलते स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की करीब 40 मीटर ऊंची रेप्लिका गिर कर चकनाचूर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बीती दोपहर ब्राज़ील के गुआइबा शहर में तेज हवाएं चलने के कारण करीब 40 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका निचे ज़मीन पर गिर गई। इस हादसे में फिलहाल किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार यह ‘Statue Of Liberty’ की मूर्ति गुआइबा शहर में एक फास्ट-फूड आउटलेट के पास हावन रिटेल मेगास्टोर की पार्किंग में लगी थी। जो बीते दिन तेज हवाओं के चलते चलते धीरे-धीरे निचे ज़मीन पर गिर गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मूर्ति तेज हवाओं से निचे झुकती और फिर गिरती दिख रही है।

बताया जा रहा है कि इस रेप्लिका की ऊंचाई लगभग 114 फीट थी और यह ब्राजील भर में सभी हेवन स्टोर्स के बाहर लगाई गई कई ऐसी ही संरचनाओं में से एक थी। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि केवल ऊपरी हिस्सा गिरने से टुटा है, जबकि बाकि 11 मीटर (36 फीट) का पेडस्टल सही सलामत है।

You may also like

Leave a Comment