Thursday, September 18, 2025
Home राज्य उत्तराखंड में नहीं रुक रही तबाही की बारिश, चमोली में बादल फटने से 6 घर ध्वस्त, 10 लोग लापता

उत्तराखंड में नहीं रुक रही तबाही की बारिश, चमोली में बादल फटने से 6 घर ध्वस्त, 10 लोग लापता

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

उत्तराखंड: उत्तराखंड और हिमाचल में तबाही की बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। ताजा मामला उत्तराखंड के चमोली से सामना आया है जहां बीती देर रात फिर एक बार प्राकृतिक आपदा ने भारी तबाही मचाई। बीती रात चमोली के नंदानगर क्षेत्र में रात के अंधेरे में भयानक बादल फटने से पूरे इलाके में हाहाकार मच गया। इन हादसों में कम से कम 6 घर मलबे में तब्दील हो गए और 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। है।

घटना के बाद से लगातार NDRF और SDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जानकारी के अनुसार बीती रात नंदानगर में बादल फटने की घटना ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया। बदल फटने से अचानक आई भारी बारिश और मलबे की चपेट में आकर 6 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक10 लोग अभी तक लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हम सो रहे थे, अचानक तेज आवाज आई और पानी का सैलाब आ गया। घर के बाहर मलबा जमा हो गया, कई पड़ोसी बह गए। बचाव टीमों ने अब तक 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, लेकिन सर्च ऑपरेशन तेजी से जारी है। वहीं चमोली प्रशासन ने कहा है कि हेलीकॉप्टर के जरिए राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी।

वहीं घटना के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से चमोली का दौरा किया और ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया।

You may also like

Leave a Comment