दोआबा न्यूज़लाइन
श्रीकाकुलम: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में आज एक बड़ी घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार को एकादशी के दौरान रेलिंग टूटने के कारण बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार मरने वालों में 8 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंदिर में आज एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। अचानक मंदिर में भीड़ के दौरान धक्का-मुक्की की वजह से साइड पर लगी रेलिंग टूट गई और इससे भगदड़ मच गई। जिसके बाद लोग भीड़ से दबने लगे। महिलाएं और बच्चे बाहर निकलने के लिए चीखते-चिल्लाते दिखे। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए। अभी आशंका यह भी जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं सरकार ने इस हादसे कि जांच के आदेश दिए हैं। हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।






