दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: पंजाब सरकार द्वारा नशे विरुद्ध चलाई मुहिम “युद्ध नशे विरुद्ध” के तहत कार्रवाई करते हुए सरबजीत राय, पीपीएस, पुलिस अधीक्षक जांच, सुखपाल सिंह, उप-पुलिस अधीक्षक सब-डिवीजन नकोदर, जालंधर ग्रामीण की अगुवाई में इंस्पेक्टर अमन सैनी, मुख्य अधिकारी, पुलिस स्टेशन सिटी नकोदर की पुलिस पार्टी ने 06 ग्राम हेरोइन सहित 01 नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस बारे में मीडिया से जानकारी साझा करते हुए थाना सिटी नकोदर के मुख्य अधिकारी इन्स: अमन सैनी ने बताया कि एसआई बलवीर सिंह समेत पुलिस पार्टी थाना सिटी नकोदर के एरिया से गांव औलखा और सोहल खुर्द आदि गांवों में जा रही थी, जब पुलिस पार्टी गांव औलखा के टी-प्वाइंट पर पहुंची तो एक युवक सड़क किनारे खड़ा दिखा। उक्त युवक पुलिस पार्टी को देखकर खबर गया और उसने अपनी कैप्री की जेब से निकलकर एक लिफाफा सड़क किनारे फेंक दिया। जिसपर तुरंत एसआई ने अपने साथी कर्मचारी की मदद से शक के बिनाह पर युवक को पकड़ लिया।
वहीं पूछताछ में युवक ने अपना नाम बादशाह खान पुत्र पाल मोहम्मद निवासी गांव पंडोरी खास, थाना सिटी नकोदर, जिला जालंधर बताया। वहीं जब लिफाफे को खोलकर देखा गया तो उसमें 06 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसके बाद बादशाह खान के खिलाफ मुकदमा नंबर 73 दिनांक 08.07.2025 बीएच/पी 21(बी)-61-85 एनडीपीएस एक्ट थाना सिटी नकोदर के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को अब माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।