दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: शहर में स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना नई बारादरी की पुलिस टीम ने एक स्नैचर को गिरफ्तार कर चोरी के मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि एडीसीपी-1 आकर्षि जैन और एसीपी सेंट्रल अमनदीप सिंह के नेतृत्व में थाना नई बारादरी की पुलिस ने स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि धारा 304(2), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा संख्या 200 दिनांक 06.11.2025 में शिकायतकर्ता अमनदीप कौर पत्नी बलजिंदर सिंह निवासी मकान संख्या 784/7, मंजीत नगर, लुधियाना ने बताया था कि वह नामदेव चौक से जालंधर बस स्टैंड ई-रिक्शा से आ रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात व्यक्तियों ने उसका पर्स छीन लिया, जिसमें ₹1,20,000 नकद और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मानव संसाधन और तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान की गई। वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 12.11.2025 को आरोपी गौरव उर्फ पारस उर्फ गोरू, पुत्र स्वर्गीय राज कुमार, निवासी वार्ड संख्या 7 लल्ला बस्ती, निकट नाचा मंडी, जलालाबाद, जिला फाजिल्का को बीएसएफ चौक के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसका साथी वंश उर्फ रिशु पुत्र हैप्पी, निवासी गली नंबर 1, कृष्णा नगर, जालंधर भी इस घटना में शामिल है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। आरोपी गौरव उर्फ पारस उर्फ गोरू को भी धारा 304(2), 3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा संख्या 196 दिनांक 01.11.2025 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त काले रंग का हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल नंबर PB61-E-6525 और विभिन्न कंपनियों के कुल 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। अन्य घटनाओं के संबंध में आरोपी से पूछताछ जारी है।

