दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: पंजाब के जालंधर में बीती रात रामामंडी-होशियारपुर रोड पर नंगल शाम लिंक सड़क पर एक तेज रफ़्तार थार और एक्टिवा की भयानक टक्कर हुई। जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी भयानक थी कि तेज रफ़्तार थार एक्टिवा को काफी दूर तक घसीटते ले गई। दुर्घटना में एक्टिवा थार के निचे दब गई, जिसके बाद थार में आग लग गई। हादसे में एक्टिवा सवार चालक की मौके पर मौत हो गई है। जबकि थार चालक मौके से फरार हो गया।



वहीं एक्सीडेंट का पता चलते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में आग लगने के बाद ब्लास्ट हुआ जिसके बाद काफी दूर तक आग की लपटें उठती दिखाई दीं। गनीमत रह रही कि थार सवार दोनों लोग आग लगने से पहले गाड़ी से निकलकर वहां से भाग गए।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना देर शाम की है। लोगों का कहना है कि थार ओवर स्पीड थी। जिसके कारण एक्टिवा के साथ टक्कर होने के बाद वह कई मीटर दूर तक एक्टिवा चालक को घसीट कर ले गई। हादसे में एक्टिवा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं थार बुरी तरह से जलकर राख हो गई। रामामंडी पुलिस का कहना है कि मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।



