

दोआबा न्यूज़लाइन
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेशी राष्ट्रीय परिषद (BNP) अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त किया। PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए पूर्व पीएम बेगम खालिदा जिया के निधन पर शोक जताया है।
PM मोदी की X पर पोस्ट


“ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। उनके परिवार और बांग्लादेश के समस्त जनमानस के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं। ईश्वर उनके परिवार को इस दुखद घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें।
बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में बांग्लादेश के विकास और भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मुझे वर्ष 2015 में ढाका में उनसे हुई सौहार्दपूर्ण भेंट का स्मरण है। हम आशा करते हैं कि उनकी दूरदृष्टि और विरासत हमारी साझेदारी को आगे भी मार्गदर्शन देती रहेगी। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

बताते चलें कि आज यानि मंगलवार सुबह 6 बजे खालिदा जिया का 80 साल की उम्र में ढाका में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि पिछले करीब 20 दिनों से खालिदा जिया वेंटिलेटर पर थीं।

