Home मनोरंजन Miss Universe 2025 : मेक्सिको की फातिमा बोश के सिर पर सजा मिस यूनिवर्स का ताज

Miss Universe 2025 : मेक्सिको की फातिमा बोश के सिर पर सजा मिस यूनिवर्स का ताज

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

भारत की मणिका विश्वकर्मा टॉप-30 तक ही पहुंचीं

 

 

मेक्सिको: मिस यूनिवर्स 2025 फिनाले में मेक्सिको की 25 वर्षीय फातिमा बॉश ने Miss Universe 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। जबकि भारत की मणिका विश्वकर्मा टॉप-30 तक पहुंची, लेकिन टॉप- 12 में अपनी जगह नहीं बना पाई। वहीं फिनाले में 4 राउंड के बाद टॉप-5 में थाइलैंड की प्रवीनार सिंह, फिलीपींस की आतिसा मनालो, वेनेजुएला की स्टेफनी अबसाली, मेक्सिको की फातिमा बोश फर्नांडेस और आइवरी कोस्ट की ओलिविया यासे ने जगह बनाई थी। जिसके बाद मेक्सिको की फातिमा बोश को विनर घोषित कर दिया गया।

इस प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स 2025 में थाइलैंड की कंटेस्टेंट प्रवीनार सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि वेनेजुएला की स्टेफनी अबसाली तीसरे नंबर पर रहीं। फिलीपींस की आतिसा मनालो चौथे और आइवरी कोस्ट की ओलिविया यासे पांचवें स्थान पर रहीं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फातिमा बोश की जीत कई मायनों में ऐतिहासिक है, क्योंकि वह तबास्को की पहली महिला हैं जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता और मेक्सिको की चौथी मिस यूनिवर्स बनीं। उनकी इस जीत से मेक्सिको में ही नहीं बल्कि तबास्को में भी खुशी की लहर है। उनके गृहनगर में जश्न का माहौल है। मिस यूनिवर्स 2025 का ख़िताब अपने नाम करने बाद उन्होंने कहा कि सुंदरता तभी सार्थक है जब वह समाज में बदलाव ला सके।

You may also like

Leave a Comment