दोआबा न्यूजलाइन

मोहाली: मोहाली में आज सुबह-सुबह दिन की शुरुआत एक बुरी खबर से हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मोहाली में इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके से आसपास के इलाकों में अफरा- तफरी मच गई। हादसे में फैक्ट्री में मौजूद करीब 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल बताये जा रहे हैं। हादसे में मरने वालों की पहचान देवेंद्र और आसिफ के रूप में हुई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिलेंडर फटने से धमाका इतना तेज हुआ कि उसके कारण आसपास के इलाकों में स्थित घरों की दीवारें तक हिल गईं। जिसके कारण अचानक लोग दहशत में आकर घरों से बहार निकल आए । बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटने से कंपनी को भारी नुकसान हुआ।
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने स्थिति को नियंत्रित किया। अभी तक हादसे की कोई ठोस वजह पता नहीं चल पाई है। फिलहाल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और सिलेंडर फटने के कारणों की भी गहन पड़ताल की जा रही है।