Saturday, January 18, 2025
Home चंडीगढ़ Kisan Andolan: SC ने डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने पर पंजाब सरकार की बढ़ाई मोहलत

Kisan Andolan: SC ने डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने पर पंजाब सरकार की बढ़ाई मोहलत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

चंडीगढ़: पंजाब-हरियाणा के शम्भू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहा किसानों का आंदोलन दिन प्रतिदिन और गंभीर होता चला जा रहा है। दरअसल खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल किसान नेता जगजीत सिंह पिछले 36 दिनों से अनशन पर बैठे हुए हैं। लेकिन पंजाब सरकार और केंद्र सरकार इस मामले में छुपी साध कर बैठी हुई हैं।

वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने फिर अब पंजाब सरकार को किसान नेता डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए 3 दिन की मोहलत दी है। जानकारी के अनुसार इस मामले की सुनवाई मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बैंच ने की है।

बता दें कि इससे पहले भी राज्य सरकार को 28 दिसंबर की सुनवाई में 31 दिसंबर तक का टाइम दिया गया था। लेकिन कल पंजाब बंद था, जिस वजह से ट्रैफिक नहीं चला। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार के समय मांगने के आवेदन को मंजूर कर लिया। इस अवमानना मामले की अगली सुनवाई अब 2 जनवरी को होगी। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि एक मध्यस्थ ने भी आवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि अगर यूनियन हस्तक्षेप करती है तो डल्लेवाल बातचीत के लिए तैयार हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत की जिम्मेदारी पंजाब सरकार की है।

You may also like

Leave a Comment