Home जालंधर जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने किया पंजाब प्रेस क्लब का दौरा

जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने किया पंजाब प्रेस क्लब का दौरा

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर खास तौर पर पंजाब प्रेस क्लब जालंधर पहुंचीं। इस मौके पर प्रेसिडेंट जसप्रीत सिंह सैनी की लीडरशिप में पंजाब प्रेस क्लब की गवर्निंग काउंसिल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पुलिस कमिश्नर ने पत्रकार कम्युनिटी से बातचीत की और कानून-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस-प्रेस सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज में भरोसा बनाए रखने के लिए जनता के हित से जुड़ी सही और जिम्मेदार पत्रकारिता बहुत जरूरी है।

 

 

इस मौके पर प्रेसिडेंट जसप्रीत सिंह सैनी ने पुलिस कमिश्नर का धन्यवाद किया और कहा कि पंजाब प्रेस क्लब प्रशासन के साथ पॉजिटिव सहयोग के लिए हमेशा तैयार है। गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों ने भी अपने विचार शेयर किए और पुलिस-मीडिया संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। आखिर में पुलिस कमिश्नर को एक यादगार तोहफा दिया गया।

इस मौके पर क्लब के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजेश थापा, जनरल सेक्रेटरी पुनीत सहगल, वाइस प्रेसिडेंट परमजीत सिंह रंगपुरी और मंदीप शर्मा, सेक्रेटरी राजेश योगी, जॉइंट सेक्रेटरी सुक्रांत सफारी, ट्रेजरर शिव शर्मा, मदन भारद्वाज और जनरल मैनेजर जतिंदर पाल सिंह मौजूद थे।

 

 

You may also like

Leave a Comment