Home जालंधर जालंधर : सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने लोक-अदालत की स्थगित, 10 दिनों के लिए नए आदेश जारी

जालंधर : सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने लोक-अदालत की स्थगित, 10 दिनों के लिए नए आदेश जारी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : भारत-पाकिस्तान में चल रही तनावपूर्ण स्तिथि को लेकर पंजाब सहित कई राज्यअलर्ट पर है। बीते गुरुवार को पाकिस्तान द्वारा पंजाब के जालंधर सहित राज्य के कई शहरों में हमले किए गए। इसे लेकर जिला प्रशासन और अन्य कई संस्थानों द्वारा अलग-अलग अहम फैसले लिए गए हैं। जैसे कि जालंधर में होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को स्थगित कर दिया गया है। कल यानी 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाने का समय रखा गया है, लेकिन पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव को देखते हुए उसे टाल दिया गया है।

इस समय जैसे हालात बने हुए है, उसे देखते हुए भी डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जालंधर में आम जनता द्वारा पटाखे, आतिशबाजी आदि सहित तेज आवाज वाले आतिशबाजी के उपयोग पर पूर्ण तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश 9 मई से अगले 10 दिनों तक प्रभावी रहेंगे। आदेशों में कहा गया है कि भारत सरकार और पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार ये फैसला लिया गया है।

हमले के बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एनआईटी (जालंधर) में स्टूडेंट्स को 16 मई तक छुट्टियां कर दी गई है। वहीं सेमेस्टर एग्जाम भी पोस्टपोन कर दिए गए हैं। इसे लेकर एनआईटी द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। 16 मई के बाद स्थिति को देखते हुए अगले आदेश जारी किए जाएंगे।

You may also like

Leave a Comment