Tuesday, March 18, 2025
Home क्राईम जालंधर के इस एरिया में बीती रात लूट, ड्राइवर को गन दिखाकर कार छीन फरार हुए आरोपी

जालंधर के इस एरिया में बीती रात लूट, ड्राइवर को गन दिखाकर कार छीन फरार हुए आरोपी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर शहर में बीती देर रात धन्नोवाली फाटक के एक टैक्सी चालक के साथ कुछ बदमाशों ने गन पॉइंट पर लूट कर ली। जानकारी के अनुसार घटना के वक्त टैक्सी में सवारियां भी बैठी हुईं थी जिन्हें टैक्सी चालक जीरा से लेकर आया था और धन्नोवाली में छोड़ना था। जब टैक्सी चाक धन्नोवाली फाटक के पास पहुंचा तो वहां 4-5 युवकों ने उन्हें रोक लिया और रिवाल्वर की नोक पर चाक से गाड़ी छीनकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि फाटक पर कुछ लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर ड्राइवर को निशाना बनाया है तथा उसकी गाड़ी छीन वहां से फरार हो गए हैं। लूट का शिकार हुए टैक्सी चालक भट्टी निवासी जीरा ने बताया कि वह जीरा से शादी के लिए सवारियां लेकर आ रहा था तो 4-5 युवकों ने उन्हें रोक लिया और रिवाल्वर की नोक पर गाड़ी छीन फरार हो गए। घटना के बाद मामले की सुचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर पीड़ितों के बयानों के आधार पर मामले की जाँच में शुरू कर दी है।

You may also like

Leave a Comment