Tuesday, September 2, 2025
Home पंजाब सूफी गायक हंस राज हंस के घर गुंजी किलकारियां, बेटा नवराज और बहु अजित कौर बने माता-पिता

सूफी गायक हंस राज हंस के घर गुंजी किलकारियां, बेटा नवराज और बहु अजित कौर बने माता-पिता

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

बहु अजित कौर ने दिया बेटी को जन्म

मनोरंजन: पंजाब के सूफी गायक हंस राज हंस और पंजाबी गायक दिलेर मेहंदी के घर पर खुशियों ने दस्तक दी है। दरअसल हंस राज हंस के बेटे नवराज हंस और उनकी पत्नी अजित मेहंदी के घर पर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। इस खुशखबरी को नवराज हंस ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नई जन्मी बेटी और पत्नी के साथ क्यूट सी पिक्चर और पोस्ट शेयर कर लोगों के साथ सांझा किया है।

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा- मैं पापा बन गया। मेरी प्यारी बेटी, परिवार में तुम्हारा स्वागत है। इसके साथ ही नवराज ने अपनी पत्नी का भी इस अनमोल तोहफे के लिए शुक्रिया अदा किया। पोस्ट में उन्होंने अपनी नन्ही बेटी को गोद में लिए एक तस्वीर भी साझा की। इस पोस्ट के डालने के बाद उनके फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों द्वारा बधाइयों का तांता लगना शुरू हो गया है।

बताते चलें कि नवराज हंस दिग्गज गायक हंस राज हंस के बेटे हैं और एक मशहूर पंजाबी गायक, अभिनेता और क्रिकेटर भी रह चुके हैं। वे अपनी सुरीली आवाज के लिए जाने जाते हैं। नवराज ने कई पंजाबी फिल्मों और गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। वहीं नवराज हंस की शादी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी की बेटी से हुई है हैं। इस तरह नवराज हंस दलेर मेहंदी के दामाद हैं। दोनों परिवारों में बेटी के जन्म को लेकर खासा उत्साह है।

You may also like

Leave a Comment