Wednesday, August 6, 2025
Home जालंधर जालंधर : मिशन ”वन जज वन प्लांट” अभियान के तहत हरित शपथ दिवस मनाया, सभी न्यायाधीशों ने एक-एक पौधा लगाया

जालंधर : मिशन ”वन जज वन प्लांट” अभियान के तहत हरित शपथ दिवस मनाया, सभी न्यायाधीशों ने एक-एक पौधा लगाया

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

 जालंधर के कई स्कूलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय जालंधर के न्यायिक अधिकारियों और बार एसोसिएशन के सदस्यों ने भाग लिया। अभियान के दौरान उन्होंने आम, टहली, आकाश नीम, अर्जुन और अमलतास सहित कई उपयोगी पेड़ लगाए गए।

ये प्रजातियाँ अपने मूल्यवान गुणों के लिए जानी जाती हैं। प्रत्येक पेड़ को गोद लेने वाला अधिकारी एक पुस्तिका बनाए रखेगा, जिसे जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जालंधर निरभाऊ सिंह गिल द्वारा तैयार किया गया है। इन पुस्तिकाओं में वृक्ष का नाम और गोद लेने की तारीख दर्ज होगी तथा हस्तांतरण की स्थिति में ये पुस्तिकाएं उत्तराधिकारी अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।

सरकारी मॉडल सह-शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लाडोवाली रोड, जालंधर और सरकारी मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, स्कूल ऑफ एमिनेंस, लाडोवाली रोड, जालंधर में वृक्षारोपण अभियान की अध्यक्षता राजीव के. बेरी, प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जालंधर ने की। राहुल कुमार आज़ाद, सी.आई.एफ. एम-कम-सचिव, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, जालंधर ने इस बात पर जोर दिया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता बढ़ाना और न्यायिक अधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है, जो पर्यावरण के प्रति जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, जालंधर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस आयोजन की सफलता सरकारी मॉडल सह-शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लाडोवाली रोड, जालंधर की प्रिंसिपल, मनिंदर कौर और उनके स्टाफ, सरकारी मॉडल स्कूल, स्कूल ऑफ एमिनेंस, लाडोवाली रोड, जालंधर के प्रिंसिपल, योगेश कुमार और उनके स्टाफ, और जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, जालंधर के वरिष्ठ सहायक, जगन नाथ और स्टाफ के पूर्ण सहयोग के कारण संभव हुई।

You may also like

Leave a Comment