दोआबा न्यूजलाइन

जम्मू-कश्मीर: कटरा की त्रिकूटा पहाड़ियों में स्थित माँ वैष्णो देवी के दरबार में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल 26 अगस्त से बंद वैष्णों माता की यात्रा आज यानि बुधवार 17 सितंबर को फिर से शुरू कर दी गई है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने आज सुबह से अनुकूल मौसम की स्थिति में यात्रा को फिर से खोलने की घोषणा की है, जिससे कटरा में यात्रा खुलने के इंतजार में बैठे श्रद्धालुओं में खुशी की लहर फ़ैल गई।

जानकारी के अनुसार आज तड़के सुबह सुबह सैकड़ों यात्रा के आरंभ स्थल बाणगंगा दर्शनी द्वार पर एकत्रित हुए और तीर्थयात्रा (Vaishno Devi Yatra) शुरू होने पर अपार खुशी और राहत व्यक्त की। वहीं श्राइन बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि खराब मौसम और तीर्थस्थल तक जाने वाले मार्ग के आवश्यक रखरखाव के बाद अस्थायी रूप से स्थगित इस तीर्थस्थल की ओर जाने वाले दोनों मार्गों से यात्रा सुबह 6 बजे शुरू हो गई।
वहीं अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान वैध पहचान पत्र साथ रखने, निर्धारित मार्गों का अनुसरण करने और जमीनी कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की सलाह दी जाती है। वहीं यात्रा में पारदर्शिता और पता लगाने की क्षमता के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान पत्र (RFID) आधारित ट्रैकिंग अनिवार्य है।
बता दें कि यह तीर्थयात्रा बीते दिनों यात्रा मार्ग पर आए विनाशकारी भूस्खलन के कारण स्थगित कर दी गई थी। तब भूस्खलन में 34 लोगों की मौत हो गई थी और 20 घायल हो गए थे। आज 22 दिन बाद फिर से माँ वैष्णों देवी यात्रा फिर से शुरू हो गई है।