Saturday, October 11, 2025
Home जालंधर अग्निवीर में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरी मौका, भर्ती रैली 24 अगस्त से 6 सितम्बर तक

अग्निवीर में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरी मौका, भर्ती रैली 24 अगस्त से 6 सितम्बर तक

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाब के उन युवाओं के लिए सुनहरी मौका आया है जो अग्निवीर में जाने के इच्छुक हैं। दरअसल जालंधर में अग्निवीर वायु इंटेक 1/2026 के तहत भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि यह भर्ती आज यानि 24 अगस्त से 6 सितम्बर तक सरकारी आर्ट्स व स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित की जाएगी। इस बात कि जानकारी जालंधर के डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने दी।

डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने इस रैली की तैयारियों और सुचारु संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने और हरसंभव सहयोग देने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि यह भर्ती रैली 1 एयरमैन चयन केंद्र अंबाला द्वारा आयोजित की जा रही है। रैली के लिए कॉलेज के स्टेडियम और इनडोर सुविधाएं 20 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक उपलब्ध कराई जाएंगी। ताकि उम्मीदवारों और आयोजकों को किसी तरह की असुविधा न हो।

वहीं डिप्टी कमिश्नर ने रैली की निगरानी के लिए एस.डी.एम. आदमपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं ताकि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित हो सकें। उन्होंने कहा कि रैली में भाग लेने वाले युवाओं की सुविधा, सुरक्षा और व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे, इसके लिए सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें।

You may also like

Leave a Comment