Thursday, February 27, 2025
Home जालंधर जिला प्रशसान द्वारा PCS परीक्षा की तैयारी के लिए युवाओं को दी जाएगी Free कोचिंग

जिला प्रशसान द्वारा PCS परीक्षा की तैयारी के लिए युवाओं को दी जाएगी Free कोचिंग

by Doaba News Line

इच्छुक उम्मीदवार आनलाइन लिंक https://forms.gle/nu8Mk26pfBCt8h9A8 पर कर सकते है रजिस्टर

DC ने युवाओं से निःशुल्क कोचिंग का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जिला प्रशसान द्वारा युवाओं को पंजाब सिविल सेवा परीक्षा-2025 की तैयारी के लिए कोचिंग प्रदान करने के उद्देश्य से मुफ्त कोचिंग कक्षाएं शुरू की जा रही है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यह पहल सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से की जा रही है और मार्च 2025 से शुरू होने वाली नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएं जिला प्रशासकीय परिसर में स्थित जिला रोजगार और उद्यमिता ब्यूरो में लगाई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि निःशुल्क कोचिंग का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार की मूल योग्यता ग्रेजुएट होनी चाहिए तथा वह पंजाब राज्य का मूल निवासी (पंजाब डोमिसाइल) होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोचिंग के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा पी.सी.एस.परीक्षा की विस्तार से तैयारी करवाने के अलावा उम्मीदवार को उत्साहित करने हित, जिला प्रशासन में कार्यरत आई.ए.एस./पी.सी.एस. अधिकारियों के साथ आमने-सामने बैठक भी होगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उम्मीदवार को उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं को पी.सी.एस. परीक्षा के लिए बेहतर ढंग से तैयार करना है ताकि वे पंजाब सिविल सेवा में शामिल होने के अपने सपने को साकार कर सकें। उन्होंने कहा कि युवाओं के कल्याण के लिए जिला प्रशासन द्वारा इस तरह की पहल भविष्य में भी जारी रहेगी। डिप्टी कमिश्नर ने युवाओं से इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान करते कहा कि इच्छुक उम्मीदवार https://forms.gle/nu8Mk26pfBCt8h9A8 लिंक पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है। इस बारे मे अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर भी संपर्क कर सकते है।

You may also like

Leave a Comment