Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर डिप्टी कमिश्नर ने नगर निगम को शहर में से तुरंत बरसात के पानी की निकासी यकीनी बनाने को कहा

डिप्टी कमिश्नर ने नगर निगम को शहर में से तुरंत बरसात के पानी की निकासी यकीनी बनाने को कहा

by Doaba News Line

बरसात दौरान पानी जमा होने की स्थिति का लिया जायज़ा, नगर निगम के फील्ड कर्मचारियों के साथ की बातचीत

DOABA NEWSLINE CITY NEWS

जालंधर : (सतपाल शर्मा ) Deputy Commissioner asked the Municipal Corporation to ensure immediate drainage of rain water from the city. डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने मंगलवार को बरसात दौरान शहर के पानी से भरे हुए क्षेत्रों का दौरा किया साथ ही पानी की तुरंत निकासी के लिए अधिकारियों को आदेश दिए।

जालंधर नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन सहित डिप्टी कमिश्नर ने रेलवे रोड, भगवान वाल्मीकि चौक, पटेल चौक, फगवाड़ा गेट, पीएपी चौक, माई हीरां गेट और शहर के अन्य इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि शहर को बरसाती पानी भरने की स्थिति से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने लोगों को बढ़िया सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए पंजाब सरकार की वचनबद्धता भी दोहराई ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो।

You may also like

Leave a Comment