Monday, February 24, 2025
Home जालंधर DC ने ऑनलाइन इलेक्शन क्विज में जिले से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को किया सम्मानित

DC ने ऑनलाइन इलेक्शन क्विज में जिले से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को किया सम्मानित

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने आज पंजाब इलेक्शन क्विज-2025 को लेकर करवाई जा रही ऑनलाइन प्रतियोगिता में जिला जालंधर से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को सम्मानित किया। यहां जिला प्रशासकीय परिसर में डिप्टी कमिश्नर ने ए.पी.जे. कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स की छात्रा प्रगति को मुख्य चुनाव कार्यालय, पंजाब की ओर से एक मोबाइल फोन और एक प्रमाण पत्र सौंपकर इस प्राप्ति के लिए मुबारकबाद दी। उन्होंने छात्रों का मनोबल बढ़ाया और भविष्य में उसकी सफलता की कामना की।

उन्होंने कहा कि मतदान अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र की मजबूती के लिए बिना किसी डर या भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रा प्रगति जैसे युवाओं का मतदाता जागरूकता के लिए आगे आना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने युवाओं से वोट डालने, अपने मताधिकार का प्रयोग करने और मतदाता जागरूकता में अधिक योगदान देने का आह्वान किया।

उल्लेखनीय है कि वोट के महत्व के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मुख्य चुनाव कार्यालय, पंजाब द्वारा 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को समर्पित 19 जनवरी, 2025 को ऑनलाइन चुनाव क्विज़ आयोजित किए गए थे। इस मौके पर चुनाव कानूनगो राकेश कुमार व रमनदीप कौर, स्वीप नोडल अधिकारी सुरजीत लाल भी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment