Friday, September 20, 2024
Home जालंधर जालंधर में जलकर राख हुई कन्फेक्शनरी शॉप: करीब 4 लाख का हुआ नुकसान

जालंधर में जलकर राख हुई कन्फेक्शनरी शॉप: करीब 4 लाख का हुआ नुकसान

by Doaba News Line

दुकान में लगे CCTV भी जले

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में चोगीट्टी चौक के नजदीक एक दुकान में बीती रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बताया जा रहा है कि बीती रात चोगीट्टी चौक के पास गोपाल नमकीन एंड कन्फेक्शनरी होलसेल की 3 मंजिला दुकान में आग लग गई। दुकानदार के मुताबिक इस आगजनी में उसका करीब 4 लाख का नुकसान हो गया है। उन्होंनेबताया कि यह दुकान 32 साल पुरानी है।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए दुकान के मालिक अमन नैय्यर ने बताया कि वे बीती रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह करीब 8 बजे जब वे दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान का शटर खुला हुआ था तो सारा समान आग के कारण झुलस गया था। दुकान के मालिक ने बताया कि आगजनी में दुकान में पड़ा नमकीन, ड्राई फ्रूट, दाले, खाने पीने की चीजें अन्य सामान जल गया है। यही नहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी झुलस गए हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने से उनका तकरीबन 4 लाख का नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा कि गनीमत है कि दुकान में लगी आग ज्यादा नहीं फैली, वरना उनका करोड़ों का सामान जल कर राख हो जाता।

You may also like

Leave a Comment