दोआबा न्यूज़लाईन
चंडीगढ़: पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते राज्य सरकार ने उनके लिए एक बड़ी सुविधा प्रदान की है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा छात्रों के ड्रॉप आउट को कम करने के लिए बस सेवा शुरू की है। राज्य सरकार के इस फैसले से सरकारी स्कूलों के छात्रों के जीवन में रचनात्मक बदलाव आया है। यह कहना पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस का है।
वहीं स्कूलों को दी जाने वाली इस सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य के लगभग 200 स्कूलों में बस सेवा शुरू की है, जिनमें से 118 स्कल ऑफ एमिनेंस हैं। जानकारी के अनुसार इन विद्यालयों के 10448 विद्यार्थियों, जिनमें 7698 लड़कियां तथा 2740 लड़कों को ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की 4304 छात्राएं 10 से 20 कि.मी. तथा 1002 छात्राएं 20 कि.मी. से अधिक की सफर सुविधा का लाभ ले रही हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि फिरोजपुर जिले के जीरा स्थित एस. जी.आर.एम. गर्ल्ज स्कूल की 712 छात्राएं बस सुविधा का लाभ उठा रही हैं।
सूत्रों के अनुसार इस बस सेवा स्कीम के तहत दूसरे नंबर पर बठिंडा के माल रोड स्थित सरकारी स्कूल की 645 लड़कियां, नेहरू गार्डन गर्ल्स स्कूल जालंधर की 466, कोटकपुरा की 399, आनंदपुर साहिब के सरकारी स्कूल की 300 और फतेहगढ़ साहिब की लड़कियां स्कूल, गोबिंदगढ़ स्कूल की 200 छात्राएं लाभान्वित हो रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस सुविधा के कारण छात्राओं में स्कूल छोड़ने की प्रवृत्ति भी रुकी है और पंजाब सरकार धीरे-धीरे इस सुविधा का दायरा बढ़ा रही है।