Home (मुंबई Breaking News: मुंबई के बांद्रा कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Breaking News: मुंबई के बांद्रा कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह बांद्रा कोर्ट में उस समय हड़कंप मचा गाया, जब कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल प्राप्त हुआ। जिसके बाद तुरंत कोर्ट परिसर को खाली करवाया गया। धमकी भरे ईमेल की सूचना प्राप्त होने के बाद तुरंत मुंबई पुलिस, बम निरोधक दस्ता समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची।

 

 

मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम ने पूरे कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों की गहनता से तलाशी ली। परिसर में काफी देर तक चली जांच और तलाशी अभियान के बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ। अब मुंबई पुलिस उस धमकी भरे ईमेल की तकनीकी जांच में जुट गई है, ताकि पता लगाया जा सके कि धमकी भरा मेल कहां से भेजा गया, किसने भेजा और इसके पीछे भेजने वाले का क्या मकसद था। साइबर सेल की मदद से मेल के स्रोत और आईपी एड्रेस की जांच की जा रही है।

बताते चलें कि यह पहली घटना नहीं है जब मुंबई में इस तरह की धमकी सामने आई हैं। बल्कि पहले भी मुंबई, राजधानी दिल्ली और देश के अन्य राज्य में स्कूल-कॉलेजों, कोर्ट परिसरों और रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल और मैसेज आ चुके हैं। बीते दिनों ही पंजाब के अमृतसर और जालंधर में भी कई निजी स्कूलों को बम से उड़ाने के धमकी भरे ईमेल आए थे।

You may also like

Leave a Comment