Monday, October 6, 2025
Home पंजाबअमृतसर गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर खूबसूरत फूलों से सजाया गया अमृतसर हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन

गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर खूबसूरत फूलों से सजाया गया अमृतसर हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। इस अवसर पर अमृतसर के गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन की सजावट देश-विदेश से आए खूबसूरत फूलों से श्रद्धा और समर्पण के साथ की जा रही है। श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

गुरु जी के प्रकाश पर्व पर पूरे शहर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। इस अवसर पर भाई शविंदर पाल सिंह जो कई दशकों से दरबार साहिब पालकी साहिब की सेवा कर रहे हैं। वे इस बार भी सेवा निभाते हुए नगर की सजावट कर रहे हैं। उनके अनुसार सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और पूरे गुरु नगरी अमृतसर को सजाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट श्री गुरु रामदास जी से हो चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार इस दिन की सजावट के लिए 30 कारीगर और 40 से अधिक सेवादार इस सेवा को निभा रहे हैं। वहीं सेवा के लिए देश-विदेश से अनेक प्रकार के फूल लाए गए हैं। शविंदर पाल ने कहा कि हमें बहुत सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि हमें यह सेवा करने का मौका मिला है। गुरु जी हमारे प्रति दया कर के यह सेवा हमसे लेते रहते हैं। हम अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी हम सेवा करते हैं, हमें बहुत आनंद मिलता है और हम चाहते हैं कि गुरु हमें अपने चरणों में बसाए रखें।

You may also like

Leave a Comment