दोआबा न्यूज़लाईन
फगवाड़ा/जालंधर: जीएनए यूनिवर्सिटी में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) द्वारा करवाया जा रहा ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट (महिला) अपनी अमिट यादें छोड़ता हुआ संपन्न हुआ। 11 जनवरी से 16 जनवरी तक जीएनए की मेजबानी में जारी रहे इस टूर्नामेंट में उत्तर क्षेत्र से जीएनडीयू अमृतसर, एलपीयू फगवाड़ा, सीबीएलयू भिवानी और जीजेयू हिसार सहित देश के सभी चार क्षेत्रों की टीमों ने प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा की। जिनमें दक्षिण क्षेत्र से कालीकट विश्वविद्यालय, मद्रास विश्वविद्यालय, वेल्स विश्वविद्यालय और अन्नामलाई विश्वविद्यालय, पश्चिम क्षेत्र से गोवा विश्वविद्यालय, एलएनआईपीई ग्वालियर, एचएन उत्तर गुजरात विश्वविद्यालय और मुंबई विश्वविद्यालय जबकि पूर्वी क्षेत्र से एडमास विश्वविद्यालय शिमला, विद्यासागर विश्वविद्यालय मिदनापुर, एलएन मिथिला विश्वविद्यालय और बर्दवान विश्वविद्यालय की टीमें शामिल थीं।
वहीं जानकारी देते हुए प्रबंधकों ने बताया कि पहले तीन दिन सोलह टीमों के बैक टू बैक ग्रुप मैच करवाए गए। चौथे दिन शीर्ष 8 टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल के लिए मुकाबला हुआ। पांचवें दिन सेमीफाइनल के बाद अंतिम दिन ग्रैंड फिनाले मैच करवाया गया। प्रतियोगिता को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोट्र्स के प्रमुख डॉ. परमप्रीत और उनकी टीम डॉ. सुरेश, नवदीप, विजय, मनप्रीत, एवं सविता ने अथक परिश्रम किया। समापन समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए जीएनए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हेमंत शर्मा, मोनिका हंसपाल, डीन अकादमिक, कुणाल बैंस डिप्टी रजिस्ट्रार, डॉ. विक्रांत शर्मा, डॉ. समीर वर्मा, डॉ. सी.आर. त्रिपाठी, डॉ. अनिल पंडित, डॉ. दीपक तिलगोरिया के अलावा विभिन्न स्कूलों के डीन और प्रमुख, संकाय सदस्यों सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
इस दौरान क्वार्टर फाइनल और सेमीफइनल के कड़े संघर्ष के बाद चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक के साथ विनिंग ट्रॉफी पर कब्जा किया। जीएनडीयू, अमृतसर की टीम उप विजेता रही। जिसे रजत पदक प्रदान किया गया। अन्नामलाई यूनिवर्सिटी और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की टीमों ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया जबकि एमएससीबीएलयू, भिवानी की वर्षा रानी को प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट और अमृतसर की पल्लवी का टूर्नामेंट की उभरती हुई खिलाड़ी के रूप में उत्साह वर्धन किया गया।
इस अवसर पर जीएनए यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरदीप सिंह सिहरा ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी महिला खिलाडिय़ों, आयोजकों और विजेताओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने एथलीटों से ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें पूरा होने तक डटे रहने का आह्वान किया। साथ ही सभी खिलाडिय़ों को इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा होने पर गर्व करने की बात भी कही।