Home क्राईम AGTF ने काबू किए लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग के 2 गुर्गे, पिस्ट और 7 कारतूस बरामद

AGTF ने काबू किए लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग के 2 गुर्गे, पिस्ट और 7 कारतूस बरामद

by Doaba News Line

कई अपराधों में शामिल हैं दोनों आरोपी

दोआबा न्यूजलाइन

चंडीगढ़: पुलिस के एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने मोहाली से लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार AGTF टीम ने लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के 2 प्रमुख गुर्गों जशन संधू और गुरसेवक सिंह को कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक टीम ने 32 बोर की पिस्तौल और 07 कारतूस बरामद किए हैं। इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट डालकर दी है।

डीजीपी गौरव यादव ने X पर शेयर की पोस्ट

वहीं DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि पंजाब पुलिस के एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। जिसमें से एक आरोपी जशन संधू राजस्थान के श्रीगंगानगर में 2023 में हुए एक हत्याकांड में शामिल था। पुलिस उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी। लेकिन वह विदेश भाग गया था। इस दौरान पहले जॉर्जिया, अजरबैजान, सऊदी अरब और दुबई पहुंच गया था। साथ ही गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था। वहीं कुछ समय पहले दुबई से नेपाल पहुंचा था। साथ ही पुलिस से बचने के लिए सड़क मार्ग से भारत में दाखिल आया था।

वहीं पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि जशन इस गिरोह में अहम भूमिका रखता था और गिरोह के सदस्यों को लॉजिस्टक मदद पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता था। शुरुआती पूछताछ के बाद उसने विदेशी हवाला ऑपरेटरों, ट्रैवल एजेंटों और विदेशों में छिपे भगोड़े बदमाशों के ठिकानों की पहचान की है, जो इस नेटवर्क को खत्म करने के लिए एक महत्वपूर्ण शुरुआत है।

You may also like

Leave a Comment