
दोआबा न्यूज़लाइन


लुधियाना: पंजाब के लुधियाना की सब्जी मंडी से आग लगने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना में आज दोपहर करीब सवा 2 बजे सब्जी मंडी में अचानक प्लास्टिक की क्रेटों में भयानक आग लग गई। आसपास के लोगों के अनुसार आग लगने के बाद मंडी में धमाकों की आवाजे भी सुनाई दीं और काफी दूर तक धुएं के गुब्बार उठते दिखाई दिए। इस आग लगने की चपेट में आकर एक ट्रक भी जल गया है। बताया जा रह है कि आग मंडी कि फ्रूट शैड नंबर-30 में लगी है। वहीं आग लगने से मंडी में हड़कंप मच गया।



जानकारी के अनुसार आग लगने से सब्जी मंडी के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं मंडी में सामान खरीदने आए ग्राहक भी डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। जानकारी के अनुसार पहले तो मंडी के दुकानदारों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन बाद में आग को बेकाबू होते देख फायर बिग्रेड को सूचित किया गया। वहीं सुचना पाकर फायर ब्रिगेड की करीब 2 से 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। कहा यह भी जा रहा है कि मंडी में कुछ सिलेंडर में भी आग लगने से ब्लास्ट हुए हैं।




